सिलपटी विस्फोट आरोपी की पुलिस रिमांड,एक से अधिक आरोपियों की जताई जा रही आशंका

सिलपटी विस्फोट आरोपी की पुलिस रिमांड,एक से अधिक आरोपियों की जताई जा रही आशंका

सिलपटी ग्राम में मकान में विस्फोटक फेंकने के मामले में शाहपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को देर रात उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपी पर 109 बीएनएस तथा विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया। शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को साइकिल को लेकर हुए विवाद में हितेंद्र चौरे के मकान पर विस्फोटक फेंकने वाले बसंत कहार को शाहपुर पुलिस ने देर रात सिलपटी से गिरफ्तार किया,आरोपी के ऊपर 109 बीएनएस तथा 4, 5, 6 विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया, मंगलवार को आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए जिला न्यायालय में पेश किया गया। शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इनवती ने बताया कि आरोपी को सिलपटी ग्राम में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है और विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है। आरोपी को मंगलवार जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया व पुलिस द्वारा न्यायालय से आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लाया गया है जिससे की घटना में प्रयुक्त विस्फोटक उसे कहां से प्राप्त हुआ और उसके पास और भी तो विस्फोटक है या नहीं व इस घटना में उसके साथ और व्यक्ति भी थे क्या इसके विषय में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
सिलपटी विस्फोटक घटना स्थल की बम स्क्वायड ने भी जांच की है,बम स्क्वायड से अभी तक कोई जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की घटना में किस प्रकार की विस्फोटक सामग्री उपयोग की गई है।

 

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!