10 गौवंश से भरी पिकअप को पकड़ा,कत्ल खाने महाराष्ट्र ले जाने से रोक,की कार्यवाही

10 गौवंश से भरी पिकअप को पकड़ा,कत्ल खाने महाराष्ट्र ले जाने से रोक,की कार्यवाही

आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को रात करीब 3 बजे थाना कोतवाली को सुचना प्राप्त हुई कि चिचोली तरफ से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर रात में परतवाड़ा महाराष्ट्र तरफ ले जाया जा रहा है उक्त पिकअप जोगली से निकलकर गढा टोल होते हुए परतवाड़ा जा रही है, चौकी खेडी स्टाफ को उक्त पिकअप की घेराबंदी कर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा खेती परतवाड़ा मार्ग पर पिकअप वाहन को रोकने हेतु नाकेबंदी की गई तो पिकअप चालक द्वारा राता माटी तरफ पिकअप को भगाकर ले जाया गया पुलिस द्वारा पिकअप का पीछा करने पर पिकअप चालक द्वारा पिकअप को रातामाटी के पास कच्चे रास्ते में छोड़कर भाग गया पिकअप मैं 10 नग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जाने से बचाकर मौके पर जप्त कर झगड़िया गौशाला भिजवाया गया पिकअप चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!