मेरी मां कर्मा हिंदी धार्मिक फिल्म के प्रभारी नियुक्त
शाहपुर:शीघ्र प्रसारित होने वाली हिंदी धार्मिक फ़िल्म *मेरी मां कर्मा* जिनके प्रोडूसर श्री डी. एन. साहू / U. K. साहू एवं सह निर्माता जगराम लक्मी जी के अथक प्रयास से माँ कर्मा की कीर्ति एवं उनकी भक्ति सम्पूर्ण देश जान सके इस फ़िल्म को निर्मित किया गया।
फिल्म के प्रचार प्रसार के दौरान आज शाहपुर तहसील में श्री प्रदीप जी साहू को तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया।इस नियुक्ति में विशेष मार्गदर्शन प्रदेश प्रभारी श्री गुलाब सिंह जी गोलहानी ; और मप्र./ महाराष्ट्र सह प्रभारी श्री भूनेश जी साहू की सहमति से हुआ।
ज़िला अध्यक्ष श्री विपिन साहू और श्री राजा साहू जिला अध्यक्ष बैतूल आईटी सेल प्रकोष्ठ हेमंत साहू,श्री किशोर साहू श्री बबलू साहू भयावाडी ,श्री सन्तोष साहू और महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं उपस्थित रही। सभी सामाजिक स्वजातीय, सामाजिक महिलाएं और युवा बंधुओ ने श्री प्रदीप जी साहू को मेरी मां कर्मा धार्मिक हिंदी पिक्चर फिल्म के तहसील प्रभारी नियुक्ति करने हेतु बधाइयां दी और माता कर्मा की हिंदी पिक्चर फिल्म को सुपर डुपर हिट होने की अपार सफलता प्राप्त होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
Author: papajinews
Post Views: 314