एफएसटी व पुलिस टीम भैसदेही ने किए 79768 रू के मिक्सर और पंखे जप्त

एफएसटी व पुलिस टीम भैसदेही ने किए 79768 रू के मिक्सर और पंखे जप्त

एफएसटी टीम भैसदेही एवं भैसदेही पुलिस की सयुक्त टीम ने मिक्सर एवं पंखे किये जप्त कीमत 79768 रू. के किये जप्त एफएसटी टीम एवं पुलिस की सयुक्त कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी तथा एसडीओपी महोदय भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम महोदय भैसदेही श्री शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार महोदय भैसदेही श्री चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व मे थाना भैसदेही क्षेत्रान्तर्गत एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैसदेही पुलिस की सयुक्त टीम ने बडगांव चैकपोस्ट पर भैसदेही तरफ से पर आ रही एक सफेद रंग की पिकअप को रोक कर चैकिंग की पिकअप मे रखे 68 पंखे, 48 फिक्सर कुल कीमत 79768 रूपये मिले सामान का बिल 3 घंटे बाद व्हाटसप एप पर मंगा कर तीन बिल पेश किया गया जो अलग-अलग फर्म इस प्रकार एक ही सामान के दो अलग- अलग फर्म के बिल होने से संदेह के आधार पर एफएसटी टीम व्दारा जांच कराई गई सदिग्ध पाए जाने पर एवं उक्त सामग्री मतदाताओ लुभाने के लिए उपयोग किये जाने की आशंका पर विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, एफएसटी प्रभारी श्री अशोक ठाकरे (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), आर. 187 आदेश रघुवंशी, आर. 226 बीरबल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!