शाहपुर ब्लॉक की 20 शासकीय प्राथमिक शालाओं में स्त्रोत बच्चों का पुस्तकालय प्रशिक्षण संपन्न (शासकीय स्कूलों में नवाचार – एकलव्य फांउडेशन की पहल)
ओरेकल इंडिया के वित्तीय सहयोग से एकलव्य फाउंडेशन द्वारा शाहपुर ब्लॉक के 20 प्राइमरी स्कूलों की लाइब्रेरी को एक जीवंत लाइब्रेरी के रूप में परिवर्तित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं | इस कार्यक्रम के तहत 20 स्कूलों में स्कूल टीचरों के सहयोग से कक्षा 3-5 के प्रत्येक स्कूल में 5, 5 रिसोर्स बच्चे चुने गए हैं | शाहपुर एकलव्य फाउंडेशन टीम के साथी, 20 स्कूलों में चुने गए 100 रिसोर्स बच्चों के साथ “स्कूल पुस्तकालय के इर्द-गिर्द” सघन रूप से काम कर रहे हैं | जिसमें स्कूल टीचरों का सहयोग प्रशंसनीय है | इस कार्यक्रम के तहत शाहपुर एकलव्य टीम के साथियों ने 100 रिसोर्स बच्चों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया | इस प्रशिक्षण को स्कूल स्तर पर 11 और 12 सितम्बर-24 को, पांच कार्यशाला स्थल बनाकर 2 चरणों में संपन्न किया गया |
स्त्रोत बच्चों के प्रशिक्षण के उद्देश्य थे- लाइब्रेरी के महत्त्व को समझना, बच्चों की नेतृत्व क्षमता को विकसित करना, पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना, उनमें सहयोग की भावना, तार्किक चिंतन, और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना, तथा लाइब्रेरी के संचालन में बच्चों की भूमिका को सक्रिय करना, किताबों के ज्ञान का इस्तेमाल अपने जीवन व स्कूली शिक्षा में करना।
पुस्तकालय के इस प्रशिक्षण में निम्न शासकीय प्राथमिक स्कूलों से ( प्रत्येक स्कूल से 5 बच्चे, कुल 20 स्कूलों से 100 बच्चों) को शामिल किया गया था। – पावरझंडा, रायपुर, पहावाड़ी, जामुनढाना, भौरा, भौराढाना, मगरडोह, हांडीपानी, बानाबेहड़ा, पोलापत्थर, चिरमाटेकरी, बोरीपानी, धपाड़ामाल, धपाड़ारैयत, डेंडूपुरा, भातना, रानापुरा, झापड़ी, कछार और झापड़ी-कालापानी
इस प्रशिक्षण में एकलव्य टीम से- सरोज वर्मा, हर्षिता सरगर, आकाश मालवीय, मोनिका उइके, खेमप्रकाश यादव, राजेन्द्र देशमुख, हेमराज मालवीय, सुनील हनोते, महिमा साहू, दीपिका कहार, पूजा उइके, जिराती शैलुकर, क्षमा यादव, निदेश सोनी, अशोक हनोते, लखन काजले, कबिता बारा और नवीन मिश्रा शामिल रहे |
इसके अलावा शासकीय शिक्षकों में प्रधानअध्यापक और शिक्षक भी शामिल हुए- जिसमें भौरा स्कूल से अशोक शिवड़े, गीता दुबे, दुर्गेश्वरी उइके, सेन सर, घोड़की मैडम, रामरती भलावी ( पोलापत्थर) और गोवर्धन तिवारी (चिरमाटेकरी) से शामिल हुए |
Author: papajinews
Post Views: 271