स्वतंत्रता दिवस के भव्य राष्ट्रीय समारोह में राज्य मंत्री श्री पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, परेड की सलामी ली
देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं एवं चिकित्सा विभाग व प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड कमांडर्स से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया भी मौजूद थे। समारोह में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। देश की स्वतंत्रता का यह पर्व समूचे जिले में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ किया हर्ष फायर
समारोह के दौरान आयोजित परेड में जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला होमगार्ड बैतूल, वन विद्यालय बैतूल, 13वी वाहिनी डी कंपनी सशस्त्र बल ग्वालियर कैम्प बैतूल, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक (जेएच कॉलेज), एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका (जेएच कॉलेज), राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, न्यू बैतूल कोठी बाजार, स्काउट गाइड सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा, आरडी पब्लिक स्कूल गाइड, रेडक्रास दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज, शौर्य दल सशक्तिकरण महिला बाल विकास बैतूल, ट्रॉफिक वार्डन बैतूल द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया। समारोह में परेड के मुख्य कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोले एवं सहायक कमांडर उपनिरीक्षक श्री छत्रपाल धुर्वे थे।
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
समारोह में शासकीय पोस्ट मैट्रिक महाविद्यालय व सीनियर कन्या छात्रावास बैतूल, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा, सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा, लिटिल फ्लावर स्कूल सदर, कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल, मानसरोवर द स्कूल बडोरा बैतूल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसको उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों, शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटेल ने बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के साथ इस समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ग्रुप ए परेड प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल बैतूल (पुरूष), द्वितीय स्थान पर वन विद्यालय बैतूल, तृतीय स्थान पर एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका (जेएच कॉलेज), गु्रप बी परेड में प्रथम स्थान पर एनसीसी जूनियर डिवीजन बालक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, द्वितीय स्थान पर एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय स्थान पर स्काउट गाइड सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल, ग्रुप सी परेड में प्रथम स्थान पर आरडी पब्लिक स्कूल गाईड, द्वितीय स्थान पर शौर्य दल महिला सशक्तिकरण महिला बाल विकास बैतूल, तृतीय स्थान पर ट्रॉफिक वार्डन बैतूल की टुकड़ी रही।
इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर मानसरोवर पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर लिटिल फ्लावर स्कूल, तृतीय स्थान पर आरडी पब्लिक स्कूल रहा। सांत्वना पुरस्कार कन्या क्रीड़ा परिसर बैतूल को दिया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Author: papajinews
Post Views: 237