नगर परिषद कार्यालय में रोहित विक्की नायक ने फहराया तिरंगा
सीएम राइस स्कूल मैदान पर हुआ ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम
शाहपुर : ब्लाक मुख्यालय पर भारत का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में भाग लेने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीएम राइस स्कूल मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर मावसे ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अभिजीत सिंह, तहसीलदार सुनैना ब्राम्हे, नगर परिषद सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव, नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, उपाध्यक्ष पम्मी छोटू राठौर, जनपद उपाध्यक्ष रोशनी विशाल सिंह ठाकुर सहित कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति भी बच्चों द्वारा दी गई। सीएम राइस स्कूल के बच्चो द्वारा राम आयेंगे गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 2री सीएम राइस के बच्चो ने गोंडी गाने पर ठुमके लगाकर श्रोताओं में उत्साह भर दिया। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अभिजीत सिंह ने झंडा फहराया, नगर परिषद में अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य एमडी वाघमरे, एसडीओपी कार्यालय ने एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना परिसर में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले में झंडा फहराया गया। इस तरह गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम उत्साह और धूमधाम से तहसील मुख्यालय पर मनाया गया।
Author: papajinews
Post Views: 440