सार्वजनिक विकास मंच द्वारा सरदार गंजन सिंह चौपाल पतोवापुरा शाहपुर में बंजारीढाल में बने में शहीद स्मारक की पूजा अर्चना करने के बाद आदिवासियों द्वारा जो यात्रा करते हुए सरदार गंजन सिंह चौपाल पतोवापुरा शाहपुर पहुंची जहां सार्वजनिक विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके पश्चात शहीद बिरसा मुंडा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर जयंती मनाई गई तथा बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर तिलक लगा पुष्प वर्षा कर पूजन किया गया और शहीद स्मारक ग्राम बंजारीढाल से लेकर आए मिट्टी को रोपित पौधों में डालकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। इस मौके पर सार्वजनिक विकास मंच से शेलेंद्र शुक्ला, जितेंद्र प्रजापति, राजेंद्र गढ़वाल,तिवारी जी,गब्बी जोठे व गांव के लोग उपस्थित रहे।
Author: papajinews
Post Views: 257