शासकीय कॉलेज में महिला अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न निरोधक कार्यशाला का हुआ आयोजन

शासकीय कॉलेज में महिला अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न निरोधक जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन 

रासेयों के स्थापना दिवस पर सरकारी कॉलेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन

शासकीय कॉलेज शाहपुर में “महिला अत्याचार एवं यौन उत्पीड़न निरोधक समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम. डी. वाघमारे द्वारा की गई। कॉलेज की पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पवन सिजोरिया ने कार्यशाला की रूपरेखा एवं उद्देश्यो से सभी को अवगत करवाया। उप. निरीक्षक थाना शाहपुर श्रीमती सोनम साहू ने विस्तार से कानूनी अधिकार (जिसमें यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानून, घरेलू हिंसा से बचाव, और फास्ट ट्रैक न्यायिक सहायता की प्रक्रिया), आत्मरक्षा के तरीके, मानसिक स्वास्थ्य और सहायता पर विचार व्यक्त किए वही कांस्टेबल नीरज पाण्डे ने साइबर क्राइम संबंधित संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। रासेयों के स्थापना दिवस पर रासेयों की वरिष्ठ स्वयं सेविका सुश्री दीपाली पाण्डे एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक नवीन नागले द्वारा अपने उद्बोधन में कहां की रसेयों का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं,बल्कि आप’ (Not Me But You) है जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है।
कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं ने इसे एक प्रेरणादायक और सशक्त अनुभव बताया। छात्रा प्रिया मवासे ने कहा की इस कार्यशाला से हमें न केवल कानूनी अधिकारों की जानकारी मिली, बल्कि आत्मरक्षा के व्यावहारिक तरीके भी सीखे, जो हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं। साथिया वेलफेयर सोसाइटी शाहपुर से पधारे श्री जितेंद्र प्रजापति ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किए गए जिसमें टीनू धुर्वे, जितेंद्र धुर्वे, महिमा मावासे, संध्या मर्सकोले, चंचल ठाकुर,इशा देशमुख,अंजुल, रजनी, चांदनी, अमित, सचिन,गणेश करिश्मा, अंजलि ज्योति उइके एवं अंकित धुर्वे का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन डॉ. संजय बाणकर द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थीयों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति वर्मा एवं प्रो सी के बागमारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ शीतल चौधरी, डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ सचिन कुमार नागले, डॉ नितेश पाल , प्रो आजाबराव इवने प्रो रोहित ठाकुर, डॉ पूनम देशमुख, डॉ सुभाष वर्मा श्री जयंत मिश्रा, श्रीमती शांतरेखा वड़ीवा, विवेक राठौर, सौरभ गुप्ता सहित सभी विद्यार्थी स्टॉप उपस्थित रहा।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!