करीबन एक लाख रुपए का मसरूका किया जप्त
वर्तमान में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सट्टेबाजी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 29.10.2023 को भारत इंग्लैंड क्रिकेट मैच के दौरान ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में सट्टा लगाते हुए तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया एवं तीनों आरोपी के मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा का करीबन 2 लाख रुपए का लेनदेन होना पाया गया। तीनों आरोपी शिव उर्फ सुधीर राठौर, निहाल जोशी एवं कपिल राठौर द्वारा खाई बाज जयदीप यादव उर्फ ज्यू निवासी बैतूल के पास सट्टा लिखवाना बताया गया आरोपी से तीन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार रुपए कुल मसरूका 100000 का जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Author: papajinews
Post Views: 388