मुलताई पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलाशा,आरोपी गिरफ्तार

मुलताई पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलाशा,आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 28 जुलाई 2024 को फरियादिया रामराव उर्फ गुड्डू पिता रामशा कुमरे उम्र 32 साल नि. ग्राम माजरी थाना मुलताई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी पत्नि सुनंदा कुमरे जो कि गांव में आंगनवाडी सहायिका भी है ,दिनांक 27 जुलाई 2024 दोपहर करीबन 12.30 बजे खेत में निंदाई करने के लिये गयी थी जो शाम तक वापस नही आयी तो अपने भतिजा सोहन के साथ खेत में जाकर तलाश किया तो रात करीबन 9.30 बजे अपने भाई श्यामू के खेत के कुआं में पत्नि की लाश मिली जिसके सिर पर और गाल पर गहरे पर चोंट निशान है , फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है । रिपोर्ट की जांच के दौरान मृतिका के शव का पोस्टमार्डम कराया गया , पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें मृतिका को आयी चोटों से हत्या होना पायी गयी ।
 जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(1),238 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतू टीम गठित कि गयी, मृतिका के पति रामराव एवं साक्षीयों से पुछताछ की गई ,जिन्होने बताया कि गांव में उनके कुटुंब परिवार के दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे से उनका विवाद पिछले एक दो साल से चला आ रहा है , संदेही दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम माजरी थाना मुलताई से गहनता से पुछताछ की गई जिसने बताया कि पिछले एक दो साल से उसके परिवार में हमेशा किसी न किसी सदस्य की तबियत खराब रहती थी ,जिसके कारण वह बहुत परेशान हो गया था ,उसे यह शंका थी कि कुटुंब परिवार की सुनंदा कुमरे जो कि उसकी काकी लगती है के द्वारा जादू टोना किया जा रहा है । घटना दिनांक 27 जुलाई 2024 को जब सुनंदा उसके खेत में अकेली निंदाई कर रही थी तो उसके पास गया और जादू टोना करने की बात को लेकर पत्थर से उसके सिर पर वार किया जिसके कारण वह अधमरी हो गयी तो उसे उठाकर पास ही कुआं में ले जाकर फेंक दिया । आरोपी के निशादेही पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया । आरोपी दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे को गिरफ्तार किया गया।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!