छात्राएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर
शाहपुर महाविद्यालय में दस दिवसीय कराते प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में सोमवार को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर सी के बाघमारे ने इस कराते प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा और उद्देश्यों से स्टाफ एवं छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ ओम झा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 6 मार्च से शुरू होकर दिनांक 15 मार्च तक चलेगा। अतः उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने व इससे अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ शीतल चौधरी ने नारी सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा हेतु कराते प्रशिक्षण की उपयोगिता पर बल देते हुए छात्राओं से इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई की प्रभारी प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे ने बताया कि आज की आवश्यकता के अनुसार आत्मरक्षा के लिए कराते अत्यंत जरूरी है। इस दस दिवसीय कराते प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर की ब्लैक बेल्ट धारी कराते खिलाड़ी करिश्मा गायकवाड बैतूल द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कराते प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ के इस अवसर पर डॉ. सुभाष वर्मा,डॉ ज्योति वर्मा, प्रो आजाबराव इवने, डॉ. संजय बाणकर, डॉ. सचिन कुमार नागले, प्रो. राजेंद्र ठाकुर, डॉ पूनम देशमुख, डॉ. पवन सिजोरिया, डॉ देवेंद्र कुमार रोडगे एवं लगभग 120 पंजीकृत छात्राएं उपस्थित रही।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA
Post Views: 119