भोपाल से चुराया हुआ ट्रक,शाहपुर पुलिस ने जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल से चुराया हुआ ट्रक,शाहपुर पुलिस ने जप्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल से चोरी कर ले जा रहे ट्रक को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
शाहपुर से होता हुआ बिना नम्बर का एक ट्रक तेज गति से बैतूल की तरफ जा रहा था जिसकी नम्बर प्लेट घिसी हुई थी। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर उक्त ट्रक का पीछा किया गया । ट्रक चालक पुलिस की गाङी को देखकर ट्रक को और तेजी से भगाकर ले जाने लगा, जिसे नेशनल हाईवे 46 शाहपुर जोङ पर बमुश्किल रोका गया। ट्रक के चालक व साथी से नाम पता पूछा जाने पर दोनो ने अपना – अपना नाम (1)मोहम्मद साजिद पिता मो.हासम उम्र 48 साल निवासी आसिफ नगर झीररा हैदराबाद (2) कासिम खान पिता गफूर खान उम्र 39 साल निवासी कुण्डारेड्डी किसन बाग बहादुरपुरा हैदराबाद का होना बताया जिसने उक्त टाटा ट्रक के कागज पूछने पर ट्रक के कोई दस्तावेज नहीं दिखाएं,पूछताछ करने पर बताया कि हमने यह ट्रक को भोपाल के पास हाईवे से दिनांक 30/08/2024 की सुबह करीब 4 – 5 बजे चोरी किया है जिसे हैदराबाद लेकर जा रहे थे। उक्त टाटा कंपनी का ट्रक कीमत करीबन 15 लाख रूपये को आरोपीगण मोहम्मद साजिद एवं कासिम खान के कब्जे से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया,आरोपीगणो के विरुध्द इस्तगासा क्रमांक 02/24 धारा 35 (1)(e) बी.एन.एस.एस एवं धारा 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!