भव्य बाल मेले का आयोजन
शाहपुर पुनर्वास क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला शांतिपुर दो में भव्य बाल मेले का आयोजन शाला के बच्चों द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रमिला विश्वास के द्वारा किया गया साथ में भूतपूर्व सरपंच श्रीमति सोना राय एवं जनपद सदस्य श्रीमति नीलिमा हलदार साथ में शासकीय हायर सेकेंडरी की प्राचार्य श्रीमती वंदना मंडल एवं दिलीप मंडल जी उपस्थित रहे।
मेले में 65 स्टॉल छात्र-छात्राओं के द्वारा संचालित किए गए इन 65 स्टॉल के माध्यम से इस बाल मेले में लगभग 60 से 65 हजार का व्यापार छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया जिसमें सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध थी। जैसे फल मिठाइयां ,पानी पुरी समोसे ,इडली डोसे मोमोज सैंडविच बालूशाही गुलाब जामुन नमकीन, चना मसाला, आइस क्रीम, चाय ,पान एवं बच्चों के लिए विभिन्न खिलौने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं के लिए मीना बाजार भी उपलब्ध रहा। छात्र-छात्राओं ने इस अद्भुत मेले को बहुत ही सफल एवं भव्य रूप प्रदान किया शाला के प्राचार्य श्री संतोष जोठे ने सभी ग्रामीण मुख्य अतिथि एवं अन्य ग्रामों से आए ग्रामीण एवं आसपास के स्कूल प्रभारी समेत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इससे भी बड़े एवं भव्य आयोजन का आश्वासन भी दिया मेले में लगभग 6 से 7 हजार लोग उपस्थित रहे ।
Author: papajinews
Post Views: 104