सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बिहार की दो धुर विरोधी पार्टी जेडीयू और आरजेडी के बीच बड़ा मुकाबला देखने मिलेगा।
245-सदस्यीय राज्यसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सदस्यों की संख्या 116 है। बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि वाईएसआर कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और बीजू जनता दल एनडीए उम्मीदवार का ही समर्थन करेंगे। राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस के नौ, टीआरएस के 6 और बीजेडी के सात सदस्य हैं। बीजेपी के रणनीतिकारों का अनुमान है कि हरिवंश को करीब 140 सदस्यों का साथ मिल सकता है।
Author: papajinews
Post Views: 121