पुलिस ने 6गौ वंश सहित पड़ी जायलो,क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे गौवंश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जिला बैतूल में वरिष्ट अधिकारीयो के द्वारा गौ वंश के अवैद्य परिवहन के संबंध में लगातार सभी थाना प्रभारीयो को सतर्क रहकर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।
दिनांक 16.03.2024 को शाम करीब 16.40 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हरदा तरफ से एक संफेद रंग की जायलो जीप में कुछ गौवंश (गाय-बैल) को भर कर आ रही है । तुरंत सूचना तस्दीकी हेतु थाना से गोविन्द पठारिया, मेजर सिंह मर्सकोले, अजय ग्यासवंशी को हरदा बाडर रवाना किया जो गवासेन के पास जंगल में एक सफेद रंग की जायलो जीप खड़ी मिली जिसमें अवैध तरीके से पशुओ को क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर जीप में भरा हुआ पाया गया था।जीप चालक मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया ,पुलिस ने गांव वालो की व फारेस्ट कर्मचारियों की मदद से मवैशियो को बाहर निकाला कुल 6 नग मवैशी गड़ी में क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे । जिसमें से 3 मवैशी की मृत्यु हो चुकी थी शेष 3 मवैशी घायल अवस्था में थे । मौके पर पुलिस ने उक्त मवैशियो एवं गाड़ी को जप्त कर मवैशी के ईलाज हेतु पशु चिकित्सक को बुलवाया तथा गाड़ी के चालक की तलाश जंगल में की गई परंतु वह अंधेरे का लाभ पाकर भाग गया।
मौके पर अपराध धारा 4,6,9 गौ वंश वध प्रतिषेध अधि. 9,11 म.प्र. कृषि उपयोगी सरक्षण अधि. 11(1)घ पशु क्रूरता अधि. 429 भादवि का महेन्द्र जायलो जीप क्रमांक एमएच 12 जीजेड 4089 के चालक व अन्य के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की तलाश की जा रही है । आरोपीयो को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा व इस प्रकार के अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!