शाहपुर पुलिस का सूदखोरों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान
शाहपुर पुलिस द्वारा सूदखोरों के विरुद्ध ग्राम भयावाड़ी में चलाया जन जागरूकता अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सूदखोरों के खिलाफ अभियान के चलते आज शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भयावाड़ी में थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को समझाइश दी की अगर कोई भी व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस है वह व्यक्ति आपसे महाजनी ब्याज शासन के नियमानुसार ले सकता है, अगर वह आपसे नाजायज तरीके से बैंक से अधिक प्रतिशत से ब्याज लेता है, आपको परेशान करता है, आपके ऊपर किसी प्रकार का दबाव बनाता है, ऐसी स्थिति में परेशान व्यक्ति पुलिस से संपर्क कर सकता है। शाहपुर थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
पुलिस उसकी शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ कानून की धारा के अनुसार सख्त कार्रवाई करेगी और उस पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में कानूनी मदद करेगी।
इस जन चौपाल सूदखोरों के विरुद्ध जागरूकता अभियान में ग्राम के किसान,व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा ग्राम कोटवार को इस अभियान की मुनादी ग्राम में करने को कहा।