पद्मावती महाविद्यालय पूंजी द्वारा “नदी को जानो अभियान “चलाया गया
पद्मावती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के रामपुर, कुंडी खेड़ा, झोली की नदियों में जाकर “नदी को जानो अभियान” के अंतर्गत नदियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया महाविद्यालय के संचालक डॉ नरेश सरदार एवं ज्ञानोदय शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सपना सरदार एवं सचिव सुरेश सरदार द्वारा सभी स्वंयसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मेहतो के द्वारा स्वयं सेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही आसपास की विभिन्न नदियों के बारे में जानकारी भी दी, कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक रजने द्वारा नदियों के संरक्षण पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए ,कार्यक्रम में दिनकर लिखितकर एवं रोहित जैन,विकास शाह, प्रणय नायक,बंलबत परिहार,निशी परसाई, अलसबा मंसूरी,प्रिया जगताप,सुष्मिता पॉल एवं समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।