धूमधाम से हुई भव्य महाआरती,उमडा भक्तों का जन सैलाब : भौरा
शाहपुर : राधे मित्र मंडल भौरा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्टेशन रोड भौरा पर विराजित नंदीश्वर गणेश की झांकी बहुत ही सुंदर बनाई गई है ।
राधे मित्र मंडल द्वारा लगातार 11 वर्षों से गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।इस वर्ष दिनांक 15 सितंबर दिन रविवार को भव्य महा आरती का आयोजन रात्रि 8 बजे से मंडल द्वारा किया गया।जिसमे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भगवान नंदीश्वर गणेश के दर्शन करने को पहुंचे।राधे मित्र मंडल भौरा द्वारा भगवान गणेश की भव्य महाआरती के पश्चात प्रभु को 56 भोग लगाकर,भक्तों में 7 प्रकार के प्रसाद वितरित किए गए।राधे मित्र मंडल द्वारा प्रतिदिवस माला बनाकर लाने वाले बच्चों को भी पुरुस्कृत किया गया।इस अवसर पर राधे मित्र मंडल द्वारा सभी भक्तो को भगवान कृष्ण के महामंत्र के स्टीगर भी भेट स्वरूप दिए गए।राधे मित्र मंडल भौरा द्वारा लगातार सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए जाते रहे हैं। जिसमें शिवरात्रि पर शिव मंदिर पर भव्य महा आरती,हिंदू नव वर्ष पर विशाल शोभायात्रा,ठंडी में कंबल वितरण,वृक्षारोपण,एवं गणेश महोत्सव प्रमुख है ।राधे मित्र मंडल भौरा के संस्थापक अमित तिवारी ने बताया कि महा आरती में भगवान नंदीश्वर गणेश को छप्पन भोग लगाकर भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया । राधे मित्र मंडल भौरा के अध्यक्ष सन्नी राठौर एवं अर्पित तिवारी ने उपस्थित भक्तो का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया । इस वर्ष भी मंडल के चुन मुन अग्रवाल एवम अनमोल अग्रवाल द्वारा महा आरती के उपलक्ष्य में पंडाल में अद्भुत साज सजा की गई थी।विशेष रूप से पांडे टेंट हाउस एवम डेकोरेशन के श्याम पांडे एवम अनिल पांडे द्वारा पूरे स्टेशन रोड को विशेष तरह की रंगीन रोशनी से सजाया गया था और भगवान के पंडाल को फूलो से वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर की तर्ज पर अनिल पांडे द्वारा सजाया गया था।मंडल के प्रमुख सजल गोयल ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे विसर्जन जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला जाएगा।
Author: papajinews
Post Views: 163