देशावाडी ग्राम के गोवंश तस्करो को पुलिस ने पकड़ा 6 गौवंश को महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे थे
थाना कोतवाली बैतूल में दिनांक 27.08.2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देशावाडी तरफ से 3-4 लोग बैलो को मारते पीटते भूखे प्यासे जोडी जोडी में लेकर बांसपानी तरफ आ रहे है थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम को सूचना तस्दीक पर रवाना किया गया , पुलिस टीम के द्वारा कुप्पा बज्जरवाड़ा तिराहा के पास पुलिस ने देखा कुछ लोग बैलो को बर्बरता पूर्वक मारते पीटते लेकर आ थे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम
1. महेश पिता गोविन्द हनौते उम्र 40 साल नि. देशावाडी का होना बताया तथा बैल पकडने वालो ने अपना नाम 1. शिवम उर्फ नीतेश पिता स्व. अनिल बरैया उम्र 20 साल नि. देशावाडी, 02. ननकू पिता किशना पंदाम उम्र 45 साल नि. देशाबाडी , 03. पिन्टू सिरसाम पिता मल्लू सिरसाम उम्र 30 साल निवासी देशावाडी थाना शाहपुर का होना बताया जिनसे पूछताछ करने पर पिन्टू सिरसाम व ननकू पदाम ने बताया कि राजन हनौते निवासी देशावाडी ने 500-500 रु. दोनो को दिया और कहा कि बासपानी में तुम्हे कैलाश यादव मिलेगा उसी के सुपुर्द करना है वो इन जानवरो को महाराष्ट्र कत्लखाना भेजेगा। तथा शिवम उर्फ नीतेश ने बताया कि महेश हनौते ने मुझे 500 रु. देकर बैल खदेडकर बांसपानी तक ले चलने को कहा तथा हमारे आगे आगे चल रहा था । तथा महेश हनौते ने बताया कि ग्राम साकादेही का कैलाश यादव से बात हुई तो उसने कहा कि बासपानी में मेरे खेत पर बैलो को ले आओ वही से रात मे महाराष्ट्र कत्लखाना भिजवा देंगे पहले भी एक बार मैने कैलाश यादव के खेत मे बैल पहुंचाया हैं । आरोपीयो का कृत्य अप. धारा 4.6.9.म.प्र. गौवश वध प्रति. अधि. 4,6,9,11 म.प्र. कृषि उपयोगी सरक्षण अधि. 11 (1) (घ) पशु कुरता अधि का पाये जाने से आरोपीयो से 6 नग बैल विधिवत जप्त किया गया । अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । जप्त शुदा पशुओं को रामपुरमाल गौशाला सुरक्षार्थ रखवाया ।
जप्ती – 06 नग बैल कीमती करीबन 45000/-
गिरप्तार आरोपी – 01 शिवम उर्फ नीतेश पिता स्व. अनिल बरैया उम्र 20 साल नि. देशावाडी,
02. महेश पिता गोविन्द हनौते उम्र 40 साल नि. देशावाडी,
03. ननकू पिता किशना पदाम उम्र 45 साल नि. देशावाडी ,
04. पिन्टू सिरसाम पिता मल्लू सिरसाम उम्र 30 साल नि. देशावाडी थाना शाहपुर
Author: papajinews
Post Views: 564