थाना मोहदा की पुलिस द्वारा बचाई गई 16 गोवंश की जान
मोहदा थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुनखेड़ी के पास जंगल में कुछ लोग पिकअप में भर कर एवं गोवंश को बांधकर मारते पीटते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे है, सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया।
जहां कमल आर्य, निलेश, सुनील को सहयोग में लेकर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर दबिश दी गई। पुलिस का अंदेशा लगते ही गोवंश को हकेलने वाले एवं पिकअप चालक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया पिकअप क्रमांक MP48ZD5358 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नेकराम पिता प्रेम सलामे निवासी पाट एवं पैदल गोवंश को हकेलने वाले ने अपना नाम बारीकराम पिता कुब्बा उइके एवं मानकराम पिता परस उइके दोनो निवासी बकईखेड़ा थाना चिचोली का बताया।
जिनके कब्जे से कुल 16 गोवंश को पुलिस द्वारा जप्त कर सुरक्षा में लेकर गौशाला में रखवाया गया एवं कमल पिता लखन आर्य निवासी रंभा थाना झल्लार की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Author: papajinews
Post Views: 132