जादू-टोना के शक में हुई हत्या के चारों आरोपी हुए गिरफ्तार
डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की थी हत्या
चारों आरोपी गए जेल
श्यामवती धुर्वे पति रामलाल धुर्वे उम्र 32 साल निवासी काजली ने रिपोर्ट की थी की उसके पति रामलाल धुर्वे के साथ ग्राम काजली के कालूराम परते, बस्तीराम, कालुराम कुमरे तथा अंकित परते के द्वारा जादू टोना करने के शक पर से मेरे पति को लाटी डंडो से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 307,34 एफ आई आर पंजीबद्ध कर घायल रामलाल धुर्वे को इलाज हेतु चिचोली अस्पताल पहुंचाया गया। पहुचाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर श्याम बाई की रिपोर्ट पर मृतक रामलाल का पी.एम. कराया गया ।
रामलाल धुर्वे की मृत्यु के बाद प्रकरण में विवेचना के आधार पर धारा 302,456 बढ़ाई गई। उच्च अधिकारियों के निर्देशो के तहत विवेचना के दौरान चारो आरोपीयो को दिनांक 06.07.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायायालय पेश किया गया । जहाँ से चारों आरोपियो को जेल भेज दिया गया ।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA