थाना मुलताई एवं आबकारी विभाग मुलताई की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश देकर 700 से 1000 किलो महुआ लाहन किया नष्ट
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिध्दार्थ चौधरी के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एस डी ओ पी मुलताई नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे,थाना मुलताई एवं आबकारी विभाग मुलताई की संयुक्त टीम द्वारा आज, दिनांक 25 अप्रैल 2023 को थाना क्षेत्र के ग्राम घाट बिरोली के जंगल मे स्थित पृथक-पृथक स्थानों पर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाये जाने वाले अड्डो पर दबिश दी गई। इस दबिश के दौरान करीब 700 से 1000 किलो महुआ लाहन को नष्ट किया गया। तथा अवैध कच्ची महुआ की शराब बनाने वालो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण बनाये गये।
Author: Sanjay Kumar Gupta
SANJAY KUMAR GUPTA
Post Views: 115