गंगा सज्जन सिंह उइके के जुलूस में होली और दीपावली एक साथ नजर आई

नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने जीत के बाद विजय जुलूस में मतदाताओं का किया धन्यवाद

 

नवनिर्वाचित विधायक का लोगों ने जगह-जगह किया भव्य स्वागत

 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके की जीत के बाद ग्राम चोपना में भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा उइके ने मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। जीत के साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह और उल्लास छा गया। नगर में जोरदार आतिशबाजी और रंग गुलाल के साथ पुष्प वर्षा ने एक साथ दीपावली और होली मना दी। जुलूस का विभिन्न स्थानों पर मंचों से भव्य स्वागत कर श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके को नगरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
º
विजय एवं धन्यवाद जुलूस हीरापुर से शुरू होकर
हीरापुर, पूंजी रोड, चोपना 1,चोपना 2.चोपना 3,दुर्गापुर .बादलपुर, डेरी ढाणा,फूलबाड़ीया,.हैस्पिटल चौक ,डाबा ढाणा, शक्तिगढ़ ग्राम पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए रंग गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया।
जुलूस के दौरान श्रीमती गंगा उइके खुली जीप में सवार होकर मतदाताओं का अभिवादन करती रही। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जीप पर सवार रहे। नगर में जगह-जगह पर जुलूस का भव्य स्वागत किया। जुलूस में भाजपा के जिला व मण्डल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्तागण एवं आमजन शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में हमने जीत का परचम लहराया है। क्षेत्रवासियों ने मुझे जो समर्थन दिया है, उससे मेरा दायित्व और अधिक बढ़ गया है। मैं विश्वास दिलाती हूं कि जिस भरोसे के साथ में जिताया है, उस भरोसे को पूर्ण करूंगी।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!