एकल विद्यालय आठनेर के छात्र छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया
थाना प्रभारी आठनेर व्दारा थाना आठनेर मे एकल विघालय के छात्र/छात्राओ शिक्षको को थाना परिसर पर भ्रमण कराया गया पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया व पुलिस व्दारा कैसे कार्य किया जाता है सीसीटीएनएस पर कैसे काम किया जाता है, एचसीएम का क्या काम होता है, विवेचक कैसे काम करते है के संबंध मे व एफआईआर विवेचना आदी के संबंध मे बताया गया।
पेड़ पौधे का महत्व बताया जाकर पौधारोपड किया गया। साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओ को रायफल पिस्टल कारतूस आदि के संबंध में भी अवगत कराया गया। भ्रमण पर आये छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षक भी मौजूद रहे।
Author: papajinews
Post Views: 135