इंदौर : बाबा ने महिला को कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

इंदौर. एक ढोंगी बाबा ने पति के लकवे की बीमारी का उपचार कराने आई महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाबा ने हवन के बहाने महिला को अकेले में बुलाया था।
बलात्कारी बाबा ने महिला को धमकाया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला से कहा- शिकायत की तो तेरे पति के इलाज का उपाय नहीं करूंगा और बच्चों की बलि चढ़ा दूंगा। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और उसने मामला दर्ज कराया। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार प्रजापत नगर में रहने वाली 32 वर्षीय पीडि़ता की शिकायत पर बाबा कपाली उर्फ निर्मल निवासी पालदा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति को लकवा था, और बाबा द्वारा इलाज करने की जानकारी मिलने पर वह बाबा कपाली के पास गई, तो आरोपी ने उसके पति का इलाज किया, जिससे कुछ फायदा हुआ। तो महिला बाबा पर विश्वास करने लगी। इस पर आरोपी ने अकेले कमरे मे ले गया और कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया व उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ उसे धमकाया कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह उसके पति को और ज्यादा बीमार कर देगा और उसके बच्चों की बलि चढ़ा देगा।

बाबा की धमकियों से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई। इसका फायदा उठाकर बाबा आए दिन उसके घर जाकर शारीरिक शोषण करने लगा। बार-बार की उसकी धमकियों और शारीरिक शोषण से तंग आकर पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई और बुधवार देर रात थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!