विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचन मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने है,आज निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों एवम् पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने हेतु वाहनों में लगाए गए नेम प्लेट,हुटर अवैध बैनर आदि को हटाए हटाया गया।
यातायात प्रभारी सूबेदार गजेंद्र केन द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहनों की विधिवत चेकिंग,वाहनों में नेम प्लेट , अवैध हूटर आदि के ऊपर कारवाई की जा रही है एवं स्पॉट पर ही ऐसे नेम प्लेट एवं हूटर निकाले जा रहे हैं।
Author: papajinews
Post Views: 328