थाना बीजादेही पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
दिनांक 22/02/2024 को फरियादी बसंती वट्टी पति अनिल वट्टी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तारा थाना बीजादेही जिला बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 21/02/2023 की रात्रि में फरियादी के पति अनिल वट्टी पिता बिरजा वट्टी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तारा थाना बीजादेही को आरोपी संतूलाल उसके तीनों पुत्र एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मृतक अनिल को जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठा कर मोरन नदी के पास ले गए थे। मृतक अनिल वट्टी द्वारा आरोपी संतुलाल की पत्नी मालती बाई को भगा कर ले जाने की बात पर से संतुलाल ने उसके तीन पुत्रों एवं एक अन्य के द्वारा अनिल के साथ लाठी डंडे एवं होज पाइप से मारपीट कर हत्या कर शव को घर पर फेंक गए थे। उक्त घटना में फरियादी बसंती द्वारा बीच बचाव किया गया था जिसमें फरियादी बसंती के साथ भी अनावेदकों द्वारा मारपीट की गयी हैं। उक्त सूचना की रिपोर्ट पर थाना बीजादेही में अपराध क्रमांक 35/24 धारा 364 323 302 34 147 148 भादवि का पंजीबद्ध कर किया गया। मृतक अनिल वट्टी के शव की शव पंचायातनामा कार्यवाही कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में कराया गया हैं। विवेचना के दौराने आरोपी संतुलाल वट्टी पिता छन्नु वट्टी उम्र 43 वर्ष, राहुल वट्टी पिता संतुलाल वट्टी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तारा थाना बीजादेही, आरोपी अंकुश छिपने पिता सुरेश छिपने उम्र 20 वर्ष निवासी टिकारी बैतूल को गिरफ्तार कर एवं दो बाल अपचारी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडे, होस पाइप एवं तीन मोटर साइकिलें जप्त की गयी हैं । उपरोक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरी. रवि शाक्य, सउनि संतोष चौधरी, आरक्षक 198 रवि कौशल की विशेष भूमिका रही।
Author: papajinews
Post Views: 561