सिकलसेल एमिनिया पर हुआ ग्राम खोदरी में हुआ दिवसीय शिविर का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई के द्वारा दिनांक 13/03/2024 को दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खोदरी में किया गया। 42 स्वयंसेवक सहित 6 सहायक प्राध्यापक प्राचार्य श्री एम डी वाघमारे एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नीतू जायसवाल माहोरे के नेतृत्व में रवाना हुआ ।शिविर के अंतर्गत रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा सिकलसेल एनीमिया पर घर घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया गया।रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नीतू जायसवाल माहोरे ने बताया की बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के निर्देशानुसार गोद ग्राम बाका खोदरी सहित 5 गांवों में सिकलसेल
एनीमिया का सर्वेक्षण कार्य किया जाना है।जिसके तहत आज खोदरी ग्राम में सर्वे किया गया।डॉ ज्योति वर्मा,डॉ राकेश हनोते,डॉ सुभाष वर्मा,विवेक राठौर ने सम्पूर्ण गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।नोडल अधिकारी प्रो रोहित ठाकुर ने बताया कि अभी तक ग्राम में सिकलसेल पीड़ित की जानकारी नहीं मिली है।स्वयंसेवी छात्र छत्राओं द्वरा मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय भी ग्रामीणों को बताए गए एवं साफ सफाई का महत्व बताकर उन्हें जागरूक किया गया। प्राचार्य महोदय के साथ सभी स्वयंसेवको ने रासेयो का आह्वान गीत गाया।आंगनबाड़ी खोदरी में सर्वे कार्य के पश्चात सभी ने मिलकर पिकनिक का भी आनन्द लिया।
Author: papajinews
Post Views: 132