सात फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू मिंटो में

सात फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू मिंटो में

सात फीट लंबे नाग प्रजाती के सर्प को सर्प विषेषज्ञ शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई)  ने मात्र 30 मिनट के भीतर तकरीबन 1 ट्राली मलवा हटवा कर सर्प को सुरक्षित पकड़ जंगल में छोड़ा ।

यह घटना दोपहर 3 बजे की है । बडोरा पे स्थित मार्वल पत्थरों की दुकान देव एंटरप्राइजेस में बहुत समय से दिख रहा था। जिसकी सूचना सर्प मित्र को सर्प हेल्पलाईन नंबर 8871597400 पर दी गई । सूचना मिलने पर सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और  सर्प को सुरक्षित पकड़ उसे जंगल में छोड़ दिया।

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!