संभाग स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में बैतूल जिले की टीम बनी विजेता

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हार से जो सीखे वह सच्चा खिलाड़ी -प्रो. एम डी वाघमारे

शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में संभाग स्तरीय पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिले की टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम डी वाघमारे ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास करना और अपनी हार से सबक लेना ही सच्चे खिलाड़ी की निशानी है।

क्रीड़ा अधिकारी डॉ ओम झा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बैतूल जिले की टीम ने व द्वितीय स्थान बालाघाट जिले की टीम ने अर्जित किया। बैतूल जिले की टीम ने 26 अंक के मुकाबले 31 अंक से जीत दर्ज की। मंच संचालन डॉ शीतल चौधरी व प्रो.ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रदीप पटवारी, क्रीड़ा अधिकारी सुश्री नीलिमा पीटर जे एच कॉलेज बैतूल, डॉ मनोज सिंह राणा आमला कॉलेज, मनोज अहिरवार भीमपुर कॉलेज ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर निर्णायक की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मैच रेफरी हरनाम सिंह ठाकुर,सोहन शर्मा, नीलेश तिवारी, प्रदीप उईके एवं स्टाफ से डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ. संजय बाणकर, प्रो नीतू जायसवाल माहोरे, डॉ. पूनम देशमुख, प्रो.चंद्र किशोर बाघमारे, प्रो अजाबराव इवने,प्रो. राकेश हनोते, डॉ पवन सिजोरिया, प्रो. मीनाक्षी ठाकुर,जयंत मिश्रा, डॉ सुभाष वर्मा,प्रो. अल्केश सोनारे प्रो. राजेंद्र ठाकुर, प्रवीण कुमार.श्याम खांडागरे, दीपक प्रजापति, भगीरथ खांडागरे इत्यादि उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ नितेश पाल द्वारा किया गया।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!