संदीप सोलंकी बने दैनिक प्रखर प्रभात के ब्यूरो चीफ
भोपाल से प्रकाशित हिन्दी दैनिक प्रखर प्रभात समाचार पत्र का बैतूल ब्यूरोचीफ संदीप सोलंकी को बनाया गया है। बैतूल में प्रखर प्रभात समाचार पत्र का कार्यालय श्री सोलंकी के निवास पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने, मराठी मोहल्ला, कोठीबाजार में रहेगा। श्री विगत एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में सांध्य दैनिक खबरवाणी एवं दैनिक मत समाचार पत्र में कार्यरत है। इसके अलावा राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर भी नियुक्त है। श्री सोलंकी को प्रखर प्रभात का ब्यूरोचीफ बनाए जाने पर उन्हें ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों, पत्रकारों, परिजनों, सहकर्मियों ने बधाई दी है।
Author: papajinews
Post Views: 151