शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर फेंक रहे बोतल,विद्यार्थी हो रहे परेशान।
घोड़ाडोंगरी : एक तरफ शासन शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है और वही कुछ शराबी शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर फेंक रहे हैं खाली बोतल,डिस्पोजल,गिलास और खाद्य सामग्री।
जिससे विद्यार्थियों के जीवन पर पढ़ रहा है गलत प्रभाव । विद्यार्थी प्रतिदिन इस प्रकार की सामग्री देखकर चिंतित और परेशान हो रहे हैं ।
शाला में अध्यनरत छात्रों ने बताया प्रतिदिन शराबी, शराब की बोतल और डिस्पोजल, गिलास व अन्य खाद्य सामग्री को उपयोग कर फेंक कर स्कूल परिसर में फेक कर चले जाते हैं। जिस कारण सामंत,चेतन,नैतिक,संजय,तनिष्क,पियूष,गौरव ने बताया कि सभी छात्रों को परेशानी होती है।
इसके साथ ही साथ छात्र सामंत ने बताया कि कई बार कांच की बोटल फूट जाने से शाला परिसर में कांच फैल जाने से पैरों में गढ़ जाता है और अस्पताल में टांके लगवाने पड़ते हैं।
शाला के शिक्षक सलाम सर और धुर्वे सर ने बताया कई बार दरवाजे के ताले भी तोड़े जा चुके हैं और अभी हाल ही में अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के पीछे के दरवाजों को पत्थरों से तोड़ा गया । जिससे शासकीय शाला को नुकसान हुआ। इन्हीं सब घटनाओं को देखते हुए अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए हमें इन आवारा और
असामाजिक तत्वों और शराबियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। तभी हम स्वच्छता में हमारे नगर परिषद घोड़ा डोंगरी को नंबर वन बना सकते हैं।… छात्र चेतन ने कहा।
हमारे शिक्षक साफ सफाई कर और उपवन को स्वच्छ रखते हैं।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में स्थित यह शासकीय बालक प्राथमिक शाला सबसे प्राचीन शाला है, जिसे 1956 में स्वर्गीय सेठ श्री नारायण दास अग्रवाल द्वारा बनवाया गया था और इस विद्यालय से पढ़कर बहुत सारे विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, कलेक्टर, राजनेता, शिक्षक बन कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।
वर्तमान में बालक प्राथमिक शाला शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय, अति विशिष्ट विद्यालय ,ज्ञानोदय, श्रमोदय और अन्य आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी प्रशिक्षण सामाजिक युवाओं द्वारा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
जिसमें लगभग 15 से भी अधिक ग्राम के ग्रामीण क्षेत्र के 65+ विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं और इसी का परिणाम है कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं ने उच्च प्रदर्शन किया और विकासखंड घोड़ाडोंगरी का शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिशत बढ़ाया।
साथ ही साथ फरवरी माह में 11 फरवरी और 19 फरवरी को होने वाली अति विशिष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सामाजिक प्रशिक्षित युवाओं द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिन रविवार 4 तारीख 2024 को प्रातः 8 बजे स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षक गण और युवाओं द्वारा शाला परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छ जागरूकता अभियान को पुनः प्रारंभ किया जाना हैं।
Author: papajinews
Post Views: 420