शाहपुर पुलिस को 28 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा पकडने मे मिली सफलता
अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी शाहपुर जयपाल इनवाती व्दारा अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन कर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 18/05/24 को हाईवे पर नव निर्मित टोल प्लाजा कुण्डी पर घेराबन्दी कर वाहनो की चेकिंग की। चैकिंग करते समय करीब 500 मीटर दूर चार पहिया वाहन खड़ा कर एक व्यक्ति भागते हुये दिखा जिसको पकडने का प्रयास करने पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । मौके पर सफेद वर्ना कार क्र. MP04-KC-3427 की तलाशी मुखबिर के बताये अनुसार करने पर वाहन के पिछली सीट के पीछे मादक पदार्थ तस्करी हेतू बनाए गए केविन मे कुल 10 पैकेट खाकी कलर के टेप से लिपटे पाये गये। जिनका कुल वजन 28 किलो 700 ग्राम कीमती करीबन 2,85,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन वर्ना कार क्र. MP04-KC-3427 जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपये, को जप्त किया गया। थाना शाहपुर टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Author: papajinews
Post Views: 390