शाहपुर कॉलेज में 11 मार्च 2024 को होगा रोजगार मेले का आयोजन
साक्षात्कार के तुरंत बाद मिलेंगे जाब लेटर
विद्यार्थियों को मिलेंगे नौकरी के अवसर
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा किया जाएगा। प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे ने बताया कि इस मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम, सिक्योरिटी फर्म, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी, एन जी ओ इत्यादि विविध क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रभारी प्रोफेसर चंद्र किशोर बाघमारे के अनुसार इस मेले के लिए लगभग 139 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के पश्चात चयनित विद्यार्थियों को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीय श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
Author: papajinews
Post Views: 261