शाहपुर के 17 उप स्वास्थ्य केंद्र के 68 ग्राम में बाटी गई किटनाशी मच्छरदानी

शाहपुर के 17 उप स्वास्थ्य केंद्र के 68 ग्राम में बाटी गई किटनाशी मच्छरदानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के 17 उप स्वास्थ्य केंद्र के 68 ग्रामो मे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से और मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी महोदय जी की उपस्थित मे आज दिनांक 1 फ़रवरी 2024 से वितरण प्रारम्भ किया गया शाहपुर मे रोहित विकी नायक अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर व पार्षद शाहपुर और डॉ शिव कुमार रघुवंशी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी महोदय जी की गरिमामयी उपस्थिती मे वितरण किया गया अन्य ग्रामो मे जनपद सदस्य महोदय की उपस्थिति मे वितरण किया गया है
जिले से प्राप्त गाइडलाइन एवं टोकन प्रकिया अनुसार प्रतिदिन 140 परिवारो को मच्छरदानी घर के सदस्यों की संख्या अनुसार दी जाएगी यह किटनाशी मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग शासन की ओर से चिन्हित उप स्वास्थ्य केंदो के सभी ग्रामो मे निशुल्क प्रदाय की जा रही है आशा कार्यकर्त्ता द्वारा वितरण के 1 दिवस पूर्व टोकन प्रदाय किया जायेगा वितरण के दिन टोकन साथ लाने और समग्र आई डी की फोटोकॉपी लेकर आने पर मच्छरदानी खोलकर दी जाएगी ।
गुरुवार शनिवार सोमवार बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कीटनाशी मच्छरदानी वितरण का कार्य किया जायेगा 1 दिन मे 1 उप स्वास्थ्य केंद्र के सिर्फ 1 ग्राम मे ही वितरण उस ग्राम की आशा और सिस्टर की माध्यम से किया जायेगा
शाहपुर,मोतीढाना की मच्छरदानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर ( शासकीय अस्पताल ) से और भौरा की मच्छरदानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौरा से वितरित की जाएगी।
सामु. स्वास्थ्य केंद्र से मलेरिया निरीक्षक सुबोध गढ़वाल द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 के 17 उप स्वास्थ्य केंन्द्रो के 68 ग्रामो मे इस वर्ष 2024 मे पुनः वितरण किया जा रहा है शेष 11 उप स्वास्थ्य केन्द्रो मे 2017 के बाद पुनः 2020 मे डबल से वितरण का कार्य पूर्व मे ही किया गया था।
डॉ शिव कुमार रघुवंशी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का ब्लाक के सभी ग्रामीण जनो से आग्रह है कि कीटनाशी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें अन्य वर्जित कार्यों मे इसका उपयोग नही करें वितरण स्थल पर सिस्टर और आशा कार्यकर्त्ताओ द्वारा उपयोग का सही तरीका बताया जा रहा है एवं मच्छरदानी लगाने की विधि का डेमोस्ट्रेशन किया गया वितरण के साथ पम्पलेट भी दिया जा रहा है जिसमे भी क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गईं है।
सुबोध गढ़वाल निरीक्षक द्वारा बताया गया कि मच्छरदानी को इस्तेमाल से पहले कुछ दिन लगभग 5 दिन खोलकर रखे बिना धोये इस्तेमाल करें मच्छरदानी मच्छर मारने वाला किटनाशक से बनी हुई है इसलिए इसे घर ले जाकर धोना नही है कम से कम 10 माह पश्चात और आवश्यकता होने पर ही 8 माह बाद सादे पानी से धोकर छाव मे सुखाना है।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!