वन नाका दाबका में अवैध कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते हुए वाहन सहित आरोपी को पकडा
दिनांक 1 जून 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि दाबका रोहना होते हुये भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब वाहन वैन के माध्यम से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली है , सूचना पर पांड्राघाटी वन नाका दाबका पर लगे वन विभाग के कर्मचारियों की सहायता से मारूती वैन क्रमांक एमएच 29 एन 9634 को रोककर चैक करने पर मारूती वैन में 10 रबर ट्युब में अवैध महुआ शराब भरी थी, जिसका मौके पर माप किया गया जो 600 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पायी गयी , आरोपी वाहन चालक दीपक पिता श्यामराव मोरे जाति भोई उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 2 बाजार चौक जरूड थाना वरूड जिला अमरावती महाराष्ट्र का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं उक्त अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयान की तलाश की जा रही है ।
Author: papajinews
Post Views: 317