राजस्‍व संबंधी लंबित प्रकरणों में सुनवाई कर10 दिन में करें निराकरण:कलेक्‍टर श्री बैस

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजस्‍व संबंधी लंबित प्रकरणों में विशेष सुनवाई कर 10 दिन में करें निराकरण: कलेक्‍टर श्री बैंस

बैतूल कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 10 दिनों के अंदर सभी राजस्‍व संबंधी लंबित प्रकरणों में विशेष सुनवाई कर शिकायतों का निराकरण करें। श्री बैंस ने कहा कि विगत माह में निर्वाचन प्रक्रिया एवं आचार संहिता के कारण प्रकरणों में सुनवाई नहीं हो पाने से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं राजस्‍व से संबंधित प्रकरण बड़ी संख्‍या में लंबित है। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी समय सीमा में गुण दोष के आधार पर आदेश पारित कर आरसीएमसी पोर्टल पर स्थिति दर्ज करें एवं यथा समय पक्षकारों को आदेश का पालन भी कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर बैंस ने जारी आदेश में लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में लेख किया कि अनुविभागीय स्‍तर पर कार्रवाई की समीक्षा स्‍वयं अनुविभागीय अधिकारी करेंगे एवं जिला स्‍तर पर अपर कलेक्‍टर द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। जिस राजस्‍व न्‍यायालय में प्रतिदिन प्रकरणों में सुनवाई अथवा निराकरण संबंधी कार्रवाई संतोषजनक नहीं पाई जाए, उस न्‍यायालय की जानकारी से तत्‍काल कलेक्‍टर को अवगत कराया जाए।

papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!