पेसा मोबिलाइजर ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
13 दिसंबर से सामूहिक अवकाश पर गये पेसा मोबिलाइजर
4 हजार से बढ़कर 8 हजार एवं अन्य सुविधाएं की रखी मांग
शाहपुर : पंचायत पेसा मोबिलाइजर कर्मचारी संगठन के आह्वान पर शाहपुर ब्लॉक के मोबिलाइजरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जनपद पंचायत सीईओ अमित दुबे को ज्ञापन सौंपा।संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष मोना चौरे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अक्टूबर 2023 को और वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 24 अक्टूबर 2024 को सार्वजनिक घोषणा करते हुए मोबिलाइजरों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार करने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया था। लेकिन, अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय पर गुजारा करना और घर चलाना मुश्किल हो गया है। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। दीपाली धूर्वे ने बताया कि ग्रामीण पंचायतों में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मोबिलाइजर दिन-रात मेहनत करते हैं। बावजूद इसके, उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा। पेसा मोबिलाईजर अपनी विभिन्न मांगो को अवगत कराने एवं पूर्ण कराने के लिए 13 दिसंबर से 15 दिसंबर से तीन दिवस सामूहिक अवकाश पर रहेंगे अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान मोना चौरे, उमेंद्र यादव, दीपाली धुर्वे, चिंकी चौहान, रंजेश कंडोप, राकेश कुमरे, राधिका परते, दौलत धुर्वे, अनुसुइया, अनिता सलाम, रामरति अखंडे, सुशीला बस्तिराम, श्यामवती, गणेशी बारस्कर, संकोली, निशा, प्रमिला, रंजना धाडसे, मुस्कान ईवन सहित सभी ग्राम पंचायतों के मोबिलाइजर उपस्थित रहे। उन्होंने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।