भारतीय सेना की स्ट्राइक

मुजफ्फराबाद. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सक्रिय टेरर लॉन्च पैड्स के खिलाफ की गई भारतीय सेना (Indian Army) की कार्रवाई के बाद वहां रहने वाले लोगों के बीच काफी डर का माहौल है. लोगों को इस बात का डर है कि कहीं पाकिस्तान (Pakistan) के गुनाहों का खामियाजा उन्हें ना भुगतना पड़े.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीओके निवासियों का दावा है कि जिस तरह से भारतीय सेना आतंकियों के लॉन्च पैड्स का खात्मा करने के लिए गोले बरसा रही थी, उससे ऐसा लग रहा था कि वह यहां मौजूद हर चीज खत्म कर देंगे.

हालांकि भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में रिहायशी इलाकों में कोई गोलाबारी नहीं की. पीओके के कई निवासियों ने भारतीय सेना की कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सेना की कार्रवाई में आतंकी लॉन्च पैड्स को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है.

papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!