ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिचोली द्वारा बिजली सप्लाई एवं अन्य प्रमुख मांगों को लेकर तहसीलदार एवं विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड चिचोली के अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
ब्लाक कांग्रेस पार्टी की बैठक तपश्री बाबा स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में शामिल होने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता तथा बैतूल जिला प्रभारी राजकुमार उपाध्याय केलू तथा जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष माननीय अनुराग मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमल सेठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए,
उपाध्याय केलू ने अपने उद्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितू पटवारी के संदेश को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पोलिंग बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने सेक्टर मण्डलम तक बैठको का आयोजन को लेकर आगामी रूपरेखा तैयार कर कार्य क्रम बनाकर आयोजित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी 16 – दिसम्बर को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश की आम जनता से वादा खिलाफी करने वाले भाजापा के नेताओ के विरोध में आवाज बुलंद करने विधानसभा का घेराव भोपाल पहुंच किया जाएगा । इस दौरान प्रदेश सरकार की नाकामी तथा बेतहाशा मूल्य वृद्धि, हर घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली चीज की बढ़ती कीमत, कृषि कार्य में लगने वाले संसाधनों खाद और बीज, कीटनाशक दवाई आदि तथा बिजली दरों में वृद्धि एवं आदिवासियों, महिलाओं पर होने वाले अत्यधिक अत्याचार को लेकर ज्ञापन एवं विधानसभा घेराव किया जाएगा इसको सफल बनाने अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आग्रह एवं निर्देश दिया है।
सेवादल जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने सभी मित्रों साथियों को भोपाल में विधानसभा घेराव हेतु अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने तथा आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस के अन्य प्रमुख नेताओ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेसियों को मिलजुलकर काम करना होगा ताकि भविष्य में पार्टी मजबूत होकर उभरे।
बैठक को कमल किशोर आर्य पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, सुभाष यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अखिलेश पटेल प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, नरेंद्र आर्य पूर्व अध्यक्ष सेवादल, संगठन मंत्री रिषि सिरसाम, राजेश साहू, दीपक बारस्कर जनपद उपाध्यक्ष पति, रूपेश आर्य पूर्व पार्षद, राजेन्द्र पटेल पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति चीरापाटला युवक कांग्रेस नेता मोना माचीवार,मोहित आर्य पूर्व अध्यक्ष ब्लाक युवक कांग्रेस चिचोली व अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में चिचोली ब्लॉक के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन यूवा नेता राहुल पटेल ने किया तथा आभार ब्लाक अध्यक्ष विजय आर्य द्वारा किया गया।
Author: papajinews
Post Views: 218