प्रभात पट्टन क्षेत्र में करीब 130000 रु.के महुआ लाहन को मुलताई पुलिस ने किया नष्ट

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

प्रभात पट्टन क्षेत्र में करीब 130000 रु.के महुआ लाहन को मुलताई पुलिस ने किया नष्ट

प्रभात पट्टन क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर थाना मुलताई पुलिस द्वारा दबिस देकर महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने के अड्डो को नष्ट किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली,एवं रंगपंचमी त्योहार में अवैध कच्ची महुआ शराब के ब्रिकी एवं परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी महोदय मुलताई राजेश सातनकर के नेतृत्व में दिनांक 29/03/2024 को दोपहर के समय में ग्राम प्रभात पट्टन एवं ग्राम पावल में वर्धा नदी की गहरी घाटियो में कच्ची महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिस देकर 20 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 3600 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 1,30000 रूपये है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर , चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन ऱघु कोकोडे , ,उपनिरी. अमित पवार , उपनिरी. छत्रपाल धुर्वे प्रआर. सुशील कुमार धुर्वे, आर. सलमान आर. अरविंद पटेल , सेवाराम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो का योगदान रहा ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!