कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हमारे बहादुर साथियों के नाम। रोल ऑफ ऑनर में दर्ज एक-एक नाम समय की ढाल पर किया गया ऐसा हस्ताक्षर है जो सदैव अमर रहेगा हमारी स्मृतियों में सदैव शेष रहेगा।
पुलिस अधीक्षक बैतूल
21 अक्टूबर 2023,पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन आज रक्षित केंद्र बैतूल में किया गया, गत वर्ष शहीद हुए भारत के कुल 188 पुलिस कर्मियों के नाम का उद्बोधन,*रोल ऑफ ऑनर* में दर्ज शहीदों की नामावली का वचन पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा किया गया, रोल ऑफ अनार के वचन के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि भारत में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हमारे बहादुर साथियों के नाम,इसमें दर्ज एक-एक नाम समय के ढाल पर किया गया ऐसा हस्ताक्षर है जो सदैव अमर रहेगा,हमारी स्मृतियों में सदैव शेष रहेगा।
अमर शहिदों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
शहीदों के नाम वचन के बाद परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई शोक शस्त्र किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया।शहीद स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को सम्मान दिया गया।
इस दौरान समारोह स्थल पर उपस्थित शहीदों के परिवार को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास 64 वर्ष पूर्व का है 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र के हॉटस्प्रिइंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस की एक टुकड़ी देश की सुरक्षा सीमा में लगी हुई थी अचानक शत्रु सेना ने उसे घेर लिया परंतु हमारे 10 जवानों ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में जवाबी कार्यवाही करते हुए ,कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया ,इन्हीं वीर सपूतों की याद में सभी प्रदेश पुलिस एवं सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गत वर्ष के 188 शहीद पुलिस कर्मियों में मध्य प्रदेश से 17 शहीदों के नाम शामिल है ।
बैतूल जिले से विगत वर्षों में हुए शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
शहीद आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक दिलीप यादव, प्रआ. भावराव सोनी , प्र.आ. अशोक ठाकुर , एएसआई बलिराम धाकड़ , शहीद नायक सुखनंदन पाल ,एएसआई बसंत मिरासे ,नायक महेश चौरे के परिजनों का शाल श्रीफल जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार प्राण एवम् पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया।
शहीद दिवस परेड में माननीय जिला सत्र न्यायाधीश बैतूल श्री प्रणेश कुमार प्राण ,पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल, होमगार्ड कमांडेंट,थाना प्रभारी गंज ,रक्षित निरीक्षक दिनेश मार्शकोले, सुबेदार संदीप सुनेश, उप निरीक्षक नवीन सोनकर एवं स्टाफ उपस्थित रहा ।