पुलिस अधीक्षक ने ए एस आई जीपी बिल्लौर को दिया प्रशस्ति पत्र व नगद इनाम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पुलिस अधीक्षक ने ए एस आई जीपी बिल्लौर को दिया प्रशस्ति पत्र व नगद इनाम

पिछले दिनों होली की रात में गंज क्षेत्र में आयशा फर्नीचर के सामने लकड़ी के टाल में अचानक भीषण आग लग गई थी,गंज थाने के गश्ती दलप्रभारी ए एस आई जीपी बिल्लौर अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर आयशा फर्नीचर के सामने लकड़ी के टाल पर पड़ी जिसमे भीषण आग की लपटे दिखाई दे रही थी ,जी पी बिल्लौर द्वारा तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए कंट्रोल रूम को आगजनी की सूचना देते हुए फायरब्रिगेड को बुलवाया गया और मौके पर आग को क़ाबू करने के त्वरित उपाय किए जिससे आग पर समय रहते काबू पाया जा सका।

ASI जी पी बिल्लौर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टला एवम आग की चपेट में आने से कई दुकानों को होने वाले नुकसान को रोका जा सका जी पी बिल्लौर द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन करते हुए आगजनी से होने वाले एक बड़े नुकसान को रोकने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं प्रथक से नगद इनाम भी दिया गया है।।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!