नवील वर्मा घोड़ाडोंगरी विधानसभा के मीडिया प्रभारी नियुक्त
शाहपुर : घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने नवील वर्मा को अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। नवील वर्मा की यह नियुक्ति उनके द्वारा चुनाव के दौरान पार्टी और गंगा सज्जन सिंह उइके के प्रचार प्रसार मैं सक्रियता का नतीजा है। वैसे भी नवील वर्मा विधायक परिवार के विश्वसनीय और काफी करीबी माने जाते है। बांकाखोदरी निवासी नवीन वर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पंच के रूप में की ओर वह कुंडी पंचायत के उप सरपंच भी रहे, नवील वर्मा वर्तमान में कुंडी पंचायत से निर्विरोध पंच भी है। व विगत कई वर्षों से पत्रकारिता और सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। जिन्हें आज घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके द्वारा विधानसभा से संबंधित समस्त सूचना, समाचार के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति पर उन्हें पत्रकार गण व उनके स्नेही जनों ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है।
Author: papajinews
Post Views: 339