थाना गंज पुलिस ने गौवंश का परिवहन कर रही कार को किया जप्त

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

थाना गंज पुलिस ने गौवंश का परिवहन कर रही कार को किया जप्त


दिनांक 23/03/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरी दरगाह के पहले पुलिया के पास एक फियेट कंपनी कि लाल रंग कि कार में गाय को कु्ररता पुर्वक वध करने हेतु कत्लखाना ले जाया जा रहा है कि सूचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहुंचे जो कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया गवाहों के समक्ष कार कि तलाशी ली जो कार फियेट कंपनी की कार एमएच 02 बीएम 5773 मे पीछे वाली सीट में एक भूरे रंग कि गाय को कु्ररता पुर्वक पैर एवं मुंह बाधकर कत्लखाना ले जाया जा रहा था तथा कार कि डिक्की को चेक करने पर एक डेल कंपनी का लेपटाप मिला । जो कार चालक का कृत्य 4,6,9 म.प्र.गौवंश प्रतिशेष अधि0, धारा 11 म.प्र.पशु कु्ररता अधि. एवं धारा 7,11 म.प्र.कृषक पशु परीक्षण अधि0 का पाये जाने सें मौके पर जप्त कर थाना गंज में असल अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना जप्तशुदा कार नागपुर महाराष्ट्र का होना पाया गया है एवं जप्तशुदा डेल कपंनी का लेपटाप धोडाडोगरी क्षेत्र से चोरी होना पाया गया । आरोपीयो कि तलाश पतारसी कर जल्द गिरफ्तारी कि जाती है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया,उनि वंशज श्रीवास्तव,आर दुर्गेश,आर देवेन्द्र गौर,आर दीपक सनोडिया,आर अनिरूध्द,आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है ।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!