ट्रेन से टकराई दो महिलाएं,गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ट्रेन से टकराई दो महिलाएं,गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर

ढोढरामोहर रेलवे स्टेशन के पास दो महिलाएं ट्रेन से टकरा जाने से घायल हुई जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। आरपीएफ थाना प्रभारी बैतूल राजेश बनकर ने बताया कि ढोढरामोहर रेलवे स्टेशन के स्टार्ट सिग्नल के पास करीब 2:25 पर एमटी कोचिंग ट्रेन के ड्राइवर से सूचना मिली थी कि दो महिलाएं ट्रेन से टकराकर घायल हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल आरपीएफ एवं रेलवे कर्मचारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल से महिलाओं को उठाकर 108 की मदद से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जहां पर महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार महिलाएं अत्यधिक गंभीर होने के कारण नाम और पता नहीं बता पा रही थी।एक महिला के उल्टे हाथ में फैक्चर और सर पर चोट है तथा दूसरी महिला के उल्टे पैर एवं सर में गंभीर चोट आई हुई है दोनों महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 एंबुलेंस वाहन के द्वारा जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।
papajinews
Author: papajinews

error: Content is protected !!