ट्रक(10 चक्का)मे गौवंश परिवहन करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली बैतूल पुलिस द्वारा दिनांक 02.04.2024 को होशंगाबाद के तरफ से नागपुर की तरफ एक यू पी 78 बी टी 6937 ट्रक मे गौवंश परिवहन कर नागपुर की तरफ ले जा रहे ट्रक से कुल 62 नग मवेशी गौवंश को क्रुरता पूर्वक भरकर ले जाते पाए जाने पर कार्यवाही की गई है
ट्रक मे सवार तीनो आरोपी को गिऱफ्तार किया गया तथा 62 मवेशी जप्त किए गए, जिस्समें क्रूरतापूर्वक परिवहन की वजह से २ मवेशी मृत पाये गये
उक्त मामले में वहाँ उपस्थितक्षेत्रीय जनसामान्य का भी वाहन को रोकने व मवेशीयों को सुरक्षित गौशाला मे रखवाने में सहयोग किया गया आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया संपूर्ण मामले मे आरोपियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 2024 धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम , 4,6,9,11 म.प्र. कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम 429 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियो 1. अरशद पिता वाजिद हसन उम्र 26 साल निवासी नई बस्ती कुरवाई जिला विदिशा 2. अकबर पिता पीर खान उम्र 42 साल निवासी बैरसिया भोपाल 3. इमरान पिता लाडले मिया उम्र 28 साल निवासी एकता नगर करोद भोपाल
फरार आरोपीगण – 1. एजाज खान वाहन स्वामी 2. बादशाह निवासी सागर ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक देवकरण डेहरिया ,उनि नितिन उईके, उनि दिनेश कुमरे , सउनि जगदीश रैकवार ,प्रआर 143 दिनेश निमोदा, सउनि अरुण यादव ।
जप्त – एक नग ट्रक 10 चक्का यू पी 78 बी टी 6937 कीमती करीबन 10 लाख एवं 62 नग गौवंशी कीमती
करीबन 03 लाख कुल कीमत करीबन 13 लाख
Author: papajinews
Post Views: 260