जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल विजेता,शासकीय महाविद्यालय शाहपुर उप विजेता
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में गुरुवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमडी वाघमारे ने कन्या पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिसमें गुरुवार को महिला वर्ग के मैचों में प्रथम स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल व द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की टीम ने प्राप्त किया।
अतिथि परिचय व कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए क्रीड़ा अधिकारी डॉ ओम झा ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस महिला वर्ग के मैच हुए है तथा दूसरे दिन शुक्रवार को पुरुष वर्ग के मैच संपन्न होंगे। महिला वर्ग में कुल 6 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 25 के मुकाबले 31अंक से शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल विजेता रहा।
उद्घाटन मैच डॉ. बी आर अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला एवं शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के बीच संपन्न हुआ। स्वागत भाषण प्रो. अजाबराव इवने एवं मंच संचालन डॉ शीतल चौधरी तथा प्रो. ज्योति वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से चिकित्सा सुविधा हेतु डॉ. महेश जावरकर एवं डॉ. साक्षी ओसले, मैच रेफरी हरनाम सिंह ठाकुर एवं सोहन शर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार रोडगे, डॉ. संजय बाणकर, प्रोफेसर नीतू जायसवाल माहोरे, डॉ. पूनम देशमुख, प्रो.चंद्र किशोर बाघमारे, प्रो. राकेश हनोते, डॉ पवन सिजोरिया, प्रो. मीनाक्षी ठाकुर, प्रो. अल्केश सोनारे प्रो. राजेंद्र ठाकुर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आम नागरिक उपस्थित थे।
Author: papajinews
Post Views: 385