जन्माष्टमी राष्ट्रीय पर्व पर विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक आकर्षक प्रस्तुतियां

जन्माष्टमी राष्ट्रीय पर्व पर विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक आकर्षक प्रस्तुतियां

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ19-76/2024 /01/04 भोपाल दिनांक 21/08/2024 2 एवं मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 1340/ 2248164/ 2024/ 38 -2 दिनांक 23.8.2024 में प्राप्त निर्देशानुसार भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव जन्माष्टमी पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं श्री कृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में सफल होने का विद्यार्थियों से आहान किया इस अवसर पर बी ए थर्ड ईयर की छात्रा ईशा देशमुख ने श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित कविता का पाठ विद्यार्थियों के सम्मुख किया, बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा दीपिका सोनी ने कृष्ण जीवन लीला पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया इस अवसर पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति में बीए सेकंड ईयर के विद्यार्थी टीनू धुर्वे ने कभी राम बनके कभी श्याम बनके गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी इस अवसर पर अनिल धुर्वे और समूह ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कनिष्का गुप्ता ने कृष्ण जीवन लीला पर मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति दी कौशल्या उइके ने राधा तेरी चुनरी गीत पर आकर्षक गीत प्रस्तुत किया इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुभाष वर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रो. सी के बाघमारे के द्वारा किया गया इस अवसर लगभग 75 विद्यार्थी एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित रहा।
papajinews
Author: papajinews

Leave a Comment

error: Content is protected !!